विधायक श्री लारिया ने आईटीआई भवन का भूमिपूजन किया
सागर। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने रविवार को नरयावली विधानसभा क्षेत्र के जरूआखेड़ा में 10 करोड़ की लागत से बनने आईटीआई भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री लारिया ने कहा कि विगत वर्षो पहले जरूआखेड़ा में आईटीआई कॉलेज शुरू कराई थी। मेरा प्रयास था कि यहां स्वयं के भवन में यह कॉलेज संचालित हो। आज प्रसन्नता है कि आप लोगों के बीच उक्त कॉलेज भवन का भूमिपूजन किया जा रहा है। आईटीआई भवन निर्माण में 06 ट्रेड आईटीआई भवन जिसमें वर्कशाप, स्टोर रूम, ड्राइंग हॉल, स्टाफ रूम, प्रिसिंपल रूम, रिकार्ड रूम, एडलस स्टॉफ रूम, लेटवाथ, 02 रैम्प, कोर्टयार्ड, एंट्रेन्स लॉबी, बरामदा एवं पोर्च ग्राउंड फ्लोर पर बनाये जायेगें। वहीं 60 सीटर बालक छात्रावास भी ग्राउंड फ्लोर पर बनाये जायेगें। प्रथम तल पर वर्कशाप, ड्राइंग हॉल, लाईब्रेरी 06 नग थ्योरी रूम एवं और ती गर्ल्स कॉमन रूम, द्वितीय तल पर 12 रूम, 02 लेबोटर सहित एफ टाईप, एच टाईप एवं आई टाइप आवासगृह भी बनाये जायेगें। जिससे छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में सुविधा होगी। भूमिपूजन अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत, राहतगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमति मीना राजू आदिवासी, भाजपा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, सरपंच, पूर्व सरपंच, भाजपा पदाधिकारी एवं मोटर व कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।