विधायक शैलेन्द्र जैन ने छात्रावास विकास के लिए आयुक्त से 1 करोड़ रुपये की माँग की

0
1

दिव्यांगजन छात्रावास को पूर्ण करने के लिए विधायक जैन ने आयुक्त से मांगे 1 करोड़ रुपये

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में सामाजिक न्याय विभाग के आयुक्त एवं सागर के पूर्व कलेक्टर ई रमेश कुमार से मुलाकात कर सागर में 50 सीटर दिव्यांग जनों के छात्रावास के शेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु 1 करोड़ की राशि की मांग की,उल्लेखनीय है कि इस छात्रावास हेतु विधायक जैन के प्रयासों से वर्ष 2018 में 1.89 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई थी
विधायक जैन ने बताया कि छात्रावास भवन तालाब एवं गहरे नाले के किनारे स्थित होने के कारण इस का पुनरीक्षित प्राक्कलन बढ़कर 2.5 करोड़ का हो गया है क्योंकि इसमें मूल डिजाइन एवं नक्शा में क्षेत्रफल 1289 वर्ग मीटर था जो बढ़कर 1442 वर्ग मीटर हो गया है इसके साथ ही फाउंडेशन की गहराई तथा प्लिंथ की ऊंचाई भी बढ़ाई गई है।
आवंटित राशि से 7 नग डोर मेट्री, केयर गिवर रूम, ऑफिस अधीक्षक कक्ष,पोर्च, एंट्रेंस लॉबी, एक प्रसाधन ब्लॉक,कक्ष सर्वेंट रूम का निर्माण किया जा चुका है शेष कार्य में किचन ,डायनिंग हॉल, 6 डोर मेट्री और बरामदा एवं एक प्रसाधन ब्लॉक तथा मनोरंजन कक्ष का कार्य लैंटल लेवल पर है। इसमें रैंप, सीढ़ी एवं आउटर डेवलपमेंट का कार्य अभी प्रारंभ नहीं किया गया है। विधायक जैन ने पुनरीक्षित प्राक्कलन के अनुसार इस कार्य को पूर्ण करने के लिए शेष 1 करोड़ की राशि अविलंब जारी करने की मांग की,इसके अतिरिक्त विधायक जैन ने मंत्री प्रेम सिंह पटेल से भी यह राशि जारी करने की मांग की जिस पर उन्होंने अविलंब कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here