मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सागर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर पहलवान बाबा मंदिर सागर में शिक्षक विशाल समूह के रूप में दोपहर 1:00 से एकत्रित हुए एवं धरना सत्याग्रह देकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव को संबोधित 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसके पूर्व जिले के सभी विकास खंडों से आए हुए शिक्षक शिक्षिकाएं सभी पहलवान बाबा मंदिर पर एकत्रित हुए जहां शिक्षकों की 3 सूत्रीय मांग पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों को पदनाम एवं पदोन्नति एवं नवीन शिक्षक संवर्ग को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं समय मान वेतनमान देने को लेकर शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षकों ने कहा कि यदि हमारी उक्त मांगों पर 15 दिवस के भीतर निराकरण नहीं किया गया तो 26 फरवरी को भोपाल में पूरे प्रदेश के शिक्षक उपस्थित होकर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे ।

धरना के बाद जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में सभी शिक्षक विशाल रैली के रूप में नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव को संबोधित 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ।रैली में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के अलावा राज्य अध्यापक संघ एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया इसमें प्रमुख रूप से शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष चंद्रभान से राजपूत जिला संगठन मंत्री धीरेंद्र सिंह, सह संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, अजय पटेरिया, हरगोविंद, महेश विश्वकर्मा, शैलेंद्र गंभीरिया,दिनेश तिवारी, लोकमान चौधरी,उमेश श्रीवास्तव, शरद विश्वकर्मा, भरत राजपूत,सूर्यपाल सिंह, अजय सिंह, शिवसिंह, राजेंद्र तिवारी, मेहताब सिंह, महेश महेश्वरी, बृजेश चौबे, मलखान यादव, संदीप सिंह, इंद्राज सिंह, गजराज सोलंकी सहित 500 शिक्षकों रैली एवं ज्ञापन में भाग लिया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top