आजीविका मिशन देवरी में स्थापित किया जीवाणु बैंक
सागर। कम्युनिटी ट्रेनिंग सेंटर देवरी में आजीविका मिशन में स्थापित किया गया जीवाणु कम्युनिटी ट्रेनिंग सेंटर। इस प्रशिक्षण में आने वाली महिलाओं को अपनी खेती को सुधारने के लिए जो आवश्यक उपयोगी और जीवाणु की आवश्यकता होती है ,उन जीवाणुओं के उत्पादन की इकाई की स्थापना आज की गई। जिला प्रबंधक श्री अनूप तिवारी ने बताया कि सात प्रकार के जीवाणु बनाने का काम यहां शुरू किया गया है, जिसमें सबसे उपयोगी जो जीवाणु फसलों के लिए सब्जियों के लिए और खाद बनाने के लिए है। उनको प्राथमिकता पर रखा गया है, यहां से महिलाओं को इन जीवाणुओं के कल्चर निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। वह इन जीवाणुओं को घरों में मल्टीप्लाई करेंगी और खेतों में डालेंगे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले में प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित किए जाने के लिए किसानों को जैविक तरीकों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। घातक रसायनों और उर्वरकों के प्रयोग के कारण हमारी भूमि खराब हो रही है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए नुकसानदेह होगी। इसी दिशा में जीवाणु बैंक की स्थापना एक पहल है।