सागर पुलिस में एएसआई के घर में लाखों की चोरी
सागर। चोरो के हौसले देख आम इंसान के साथ साथ पुलिस भी अब दंग रह जाती है मकरोनिया पीडीएस के पुलिस आवास में हुई बीते दिनों ताबड़तोड़ चोरियों के बाद अब चोरो ने मोतीनगर थाना इलाके में रह रहे पुलिस विभाग के एसएसआई के मकान में सेंधमारी कर डाली और लाखों रुपए के जेवर व नगदी ले उड़े चोर।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोतीनगर थाना क्षेत्र की साईं वाटिका कॉलोनी में रहने वाले एएसआई चंद्रशेखर भारद्वाज के मकान में बीती रात बदमाशों ने सेंधमारी कर दी, पुलिस विभाग में एएसआई भारद्वाज जिले की सेसई पुलिस चौकी में पदस्थ हैं। भारद्वाज का बेटा एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। जो बाहर रहता है। भारद्वाज की पत्नी उनके साथ ही सेसई गांव में रहती हैं। भारद्वाज का मकान खाली था। शनिवार रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाशो उनके मुख्य गेट पर लगे ताले तोड़कर अन्दर घुसे। इसके बाद दरवाजे पर लगा ताला व सेंटर लॉक तोड़ा। बेडरूम के लॉक को तोड़ कर वहां रखे नकदी जेवर चोरी कर ले गए। भारद्वाज की पत्नी कमला मोदीनगर थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि बदमाशों ने उनके यहां से 32 जोड़ी चांदी की चूड़ियां, 11 सिक्के, 5 जोड़ी पायल व 95 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए। सूचना के बाद मोती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना किया और आरोपियों के साथ एकत्रित किए। फिलहाल अभी तक आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। दरअसल भारद्वाज के मकान की गली में बने अन्य मकानों में कोई नहीं रहता। सभी में ताला लगा हुआ है, जिसके कारण वारदात के समय किसी को बदमाशों की भनक भी नहीं लगी।
मोतीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मानस द्विवेदी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। चोरो को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।