सागर। देवरी में हुए सनसनीखेज पुलिस प्रताड़ना नके बाद नरेंद्र उर्फ हल्लू प्रजापति के आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ता दिखाई दे रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित प्रजापति समाज के लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी तरुण नायक से मुलाकात की। जिसके चलते सागर, रहली, देवरी, सानौधा व आसपास के प्रजापति समाज के लोग एसपी तरुण नायक से मिलने पहुंचे। उन्होंने एसपी से मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
एसपी ने सुसाइड के मामले के हर बिंदू पर जांच कराने का आश्वासन दिया है। मृतक नरेंद्र को चोरी के मामले में जिन दो आरक्षकों ने पकड़ा था। उन्हें एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। मामले की जांच एडिशनल एसपी बीना ज्योति ठाकुर को सौंपी गई है।
सागर में समाज के लोगो ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। मृतक नरेंद्र प्रजापति के परिवार वालों ने बताया कि सिपाही निशीद मिश्रा व सिपाही रोशन टेकाम नरेंद्र को पकड़कर थाने ले गए थे। उसे धमकाया गया कि तुम चोरियां कर रहे हो तुम्हें जेल भिजवाकर छोड़ेंगे। उसे 8 घंटे थाने में रखा गया।
आत्मग्लानि के कारण उसने 31 जनवरी को हाईवे किनारे पेड़ पर लटकता मिला था युवक का शव
हाईवे किनारे पेड़ पर लटकते मिला था शव 31 जनवरी को देवरी थाना के सागर नरसिंहपुर हाईवे किनारे पेड़ पर नरेंद्र उर्फ हल्लू ने फंदा लगाकर सुसाइड किया था। सुसाइड की सूचना पर परिवार वाले पहुंचे थे और पुलिस पर हल्लू को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वहीं घटनाक्रम के 5 दिन बाद मृतक का सुसाइड से पहले बनाया गया वीडियो सामने आया। जिसमें वह कह रहा है कि मैंने चोरी नहीं की है। पुलिस वालों ने मुझे मारा है। हमसे कह रहे हैं कि तुमने चोरी की है। लेकिन मैंने चोरी नहीं की है। वो कह रहे की जेल कराएंगे। बाहर नहीं आने देंगे। पुलिस वालों ने मुझे मारा है और जोर डाला है। इसलिए में फांसी लगा रहा हूं। मैं इतना कष्ट नहीं सह सकता हूं। मैं अपने बच्चों को कैसे पाला ये भगवान जानते हैं। मेरी और मेरे घर वालों की कोई गलती नहीं है। उन्हें परेशान मत करना।
साथ ही समाज के लोगो ने सागर के गौरझामर थाना अर्गत हुए एक हादसे पर भी सवालिया निशान लगाए
एक युवक की मौत को पुलिस ने बताया एक्सीडेंट इधर, प्रजापति समाज के लोगों ने गौरझामर थाना क्षेत्र में 19 जनवरी को बरकोटी खुर्द निवासी भरत प्रजापति उम्र 25 साल की मौत का मामला उठाया। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक भरत बरकोटी कलां मेले में चाट का हाथठेला लगाता था। घटना के दिन गांव के ही तीन युवकों ने उससे रंगदारी मांगी थी जो नहीं देने पर जब भरत घर लौट रहा था तो बरकोटी खुर्द की पुलिया के पास गाड़ी मार दी। मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में गौरझामर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है। परिवार वालों ने मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी नायक ने मामले की जांच कराने की बात कही है।