सरकारी डॉक्टरों की कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू,

0
1

सरकारी डॉक्टरों की कल से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू

सागर। डॉक्टरों द्वारा आज हड़ताल के दूसरे दिन, दो घंटे की कलमबंद हड़ताल की गई, जिसमे सागर जिले की हर संस्था में ,सुबह दस से बारह बजे तक सभी चिकित्सकों ने अस्पताल के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर धरना दिया. मुख्य आयोजन बीएमसी में महादेव मंदिर पर आयोजित किया . डा उमेश पटेल के अनुसार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ,नर्सिंग होम एसोसिएशन ,मेडिकल ऑफिसर्स एवम समस्त चिकित्सा शिक्षक मौजूद थे।
हालांकि बारह बजे डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर वापस ज्वाइन हो गए ,लेकिन बड़ी बात यह है की प्रशासन कल के लिए क्या इंतजाम करता है? क्योंकि पुलिस मुलाहजा,एमएलसी कार्य और पोस्टमार्टम संस्था के स्थाई डॉक्टर ही कर सकते है ,आयुष डॉक्टर्स जिनको मरीज देखने के लिए कल से लगा दिया जाएगा ,उनका एमएलसी कार्य न्यायालय में कितना मान्य होता है ?
गर्मी की वजह से शव परीक्षण शीघ्र करना पढ़ेगा अन्यथा पोस्टमार्टम की फाइंडिंग प्रभावित होती है .

डॉक्टरों की मांगे मूलतः मरीजों से संबंधित है की सरकारी अस्पताल में दवाएं ,मैनपावर और उपकरण क्यों नहीं है ? गरीब मरीजों के लिए ही है यह व्यवस्था? हुक्मरान और अभिजात्य वर्ग सरकारी अस्पताल में इलाज क्यों नहीं करवाता।

डॉक्टरों को उचित समय पर प्रमोशन( डीएसीपी) क्यों नहीं दिया जाता. पांच साल की नेतागिरी के बाद जनप्रतिनिधि आजीवन पेंशन के लिए पात्र हो जाता है लेकिन हमारा चिकित्सक पैंतीस साल के बाद भी नहीं डॉक्टरी के सारे निर्णय राजस्व के अधिकारी लेते है।

डॉक्टरों का ऐसा विरोध प्रदर्शन पूरे प्रदेश में चल रहा है,सभी वरिष्ठ डॉक्टर्स डा डीके पिप्पल, डा राजेंद्र चउदा, डा एसके सिंह ने उपस्थित रहकर कर जूनियर डॉक्टर्स एवम विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया डॉक्टरों पर अव्यवस्थता फैलाने के आरोप पर संघ के अध्यक्ष प्रो डा सर्वेश जैन ने कहा की ऐसे ही मिलते जुलते आरोप, अंग्रेजो ने महात्मा गांधी पर आजादी की लड़ाई के समय पर लगाए थे। लोकतंत्र में जनता से बढ़कर सरकार या सरकार का अहंकार नहीं हो सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here