पुलिस के पूर्व आईजी बने मध्यप्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष,मिला राज्य मंत्री दर्जा

सागर। पूर्व आईजी आई पी एस वेदप्रकाश शर्मा को योग आयोग मध्यप्रदेश के प्रथम अध्यक्ष मनोनीत किया गया।योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया हैं। बुधवार को श्री शर्मा ने शासकीय योग भवन संस्थान,तुलसी नगर में,”मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष पद (राज्यमंत्री दर्जा) का पदभार ग्रहण कर लिया। साथ मे योग आयोग के सदस्य  हरीश कुमार श्रीवास्तव  ने भी पदभार ग्रहण कर लिया।
नवनियुक्त राज्यमंत्री श्री शर्मा मूलतः सागर जिले के मालथौन निवासी है डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर पुलिस विभाग में आई पी एस अधिकारी के रूप में चयनित के अनेक जिलों में एसपी रहे सेवाकार्यकाल के दौरान व्यापक रूप से नशा के विरुद्ध अभियान चलाया स्वामी  रामदेव बाबा के पतंजलि समिति की स्थापना से जुड़े और प्रदेश के  योग स्पोर्ट्स के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभाली उन्होंने पूरे प्रदेश योगा टीम खड़ी कर एक अलग पहचान बनाई। श्री शर्मा ने योग से नशा मुक्ति विषय पर पुस्तक लेखन भी किया एक अमित छाप छोड़ी। श्री शर्मा ने गृह नगर मालथौन में अनेको बार योग शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए।
आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित,पतंजलि योगपीठ की प्रदेश प्रभारी डॉ पुष्पांजली शर्मा;आर्यसमाज होशंगाबाद के स्वामी जी,गुरुकुल के शिक्षार्थी;ब्रह्मकुमारीज आश्रम की बहिनें,एवम बड़ी संख्या में योग साधक,प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।नगर के स्नेहीजनों मित्रों शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया ,दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित की।
उल्लेखनीय है पूर्व आईजी वेदप्रकाश शर्मा मालथौन नगर के गौरव है।इनके बड़े भाई अशोक शर्मा और एडवोकेट सुनील शर्मा छोटे भाई है। प्रदेश में आई पी एस अधिकारी रहते हुए ईमानदार बेदाग छवि के लिए जाने जाते रहे है उन्हें उत्कृष्ट कार्यो के लिए कई अवार्ड भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया गया।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top