सागर। बोरबेल के खनन कार्य के दौरान अचानक आग की तेज लपटे उठने लगी
मामला बण्डा के ग्राम मुडिया गांव का जहा पीएचई विभाग के द्वारा ग्राम में पानी की सुविधा के चलते पानी का बोर कराया जा रहा था तभी अचानक पानी के बोर से आग उठने लगी और हडकंप मच गया। ग्रामीणों ने एसडीएम एवं पुलिस थाना को जिसकी जानकारी दी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया । आग को देखने गांव में लोगों की भीड जमा हो गई। पुलिस और ग्रामीणों ने गीले कपड़ो से आग को बुझाया।