मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के बाद भी जो कुछ पात्र नागरिक बचे उन्हें योजनाओं का लाभ देकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की यह विकास यात्रा है – सांसद राज बहादुर सिंह
सागर। रविवार को तीन वार्डों गुरु गोविंद सिंह वार्ड , विट्ठल नगर वार्ड और भगवान गंज वार्ड की विकास यात्रा का शुभारंभ हनुमान मंदिर गुरु गोविंद सिंह वार्ड से किया गया।
रविवार को विकास यात्रा का षुभांरभ विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर किया। यह विकास यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर शारदा मंदिर गुप्ता पुल विट्ठल नगर वार्ड, गुरूगोविंदसिंह वार्ड से होते हुए विकास यात्रा गणेश मंदिर भगवान गंज पहुंची जहां इसका समापन किया गया।
विकास यात्रा के दौरान 2 करोड़ 33 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। जिसमें विट्ठल नगर वार्ड में रूपये 9 लाख 6 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण, 36 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन एवं एक करोड़ की लागत से संतरविदास भवन में विकास कार्य एवं धर्मषाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया तत्पष्चात् गुरु गोविंद सिंह वार्ड में नाली निर्माण 15 लाख 23 हजार रुपए की लागत से एवं 13 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य तथा भगवान गंज वार्ड में आर.सी.सी.रिर्टरिंग बाल्ब 26 लाख की लागत से और भगवान गंज में ही मंगल भवन का निर्माण 35 लाख भूमि पूजन किया गया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के 77 हितग्राहियो को, पीएम स्वनिधि योजना के 57 हितग्राहियो, स्वरोजगार योजना के 4 हितग्राहियो, आर एस टी प्लेसमेंट के अंतर्गत 4, एसएचजी बैंक लिंकेज के 3, संबल योजना के 8 हितग्राहियों, पेंशन योजना के 49 हितग्राहियो और राशन खाद्य पर्ची के 28 हितग्राहियो सहित कुल 230 हितग्राहियों को मौके पर ही हितलाभ पत्र वितरित किए गए तथा इसके साथ ही गर्भवती औद धात्री महिलाओं को पोशण आहार का वितरण भी किया गया।
विकास यात्रा के समापन अवसर पर सांसद श्री राजबहादुरसिंह ने जन समूदाय को संबोधित करते हुये कहा कि विकास यात्रा का उद्देष्य सरकार द्वारा किये गये कार्य और जनहित में चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराना है ताकि जानकारी के अभाव में जो पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित है उनका पता लगाकर उन्हें योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करना साथ ही आम नागरिकों की समस्याओं और जरूरतों को मौके पर ही निराकरण करना इसके लिये नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमें चल रही है जो त्वरित समस्या का निराकरण करते है ।
विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा स्मार्ट सिटी द्वारा नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता से लेते हुए सर्वप्रथम तीन स्मार्ट पार्क विकसित किए गए इन पार्को में ओपन जिम, बच्चों के लिए प्ले एरिया, ओपन एयर थिएटर आदि सुविधाएं दी गई जिनका लाभ आज हजारों की संख्या में नागरिक प्रतिदिन ले रहे हैं इस सफलता को देखते हुए प्रत्येक वार्ड में एक पार्क बनाने का निर्णय लिया और आज विभिन्न वार्डों में सर्वसुविधायुक्त पार्को के साथ प्ले एरिया बनाएं जा रहे हैं लगभग 40 पार्क एंड प्ले एरिया बन भी चुके हैं और एक पार्क हमारी लाडली बेटियों को समर्पित लाडली लक्ष्मी पार्क बनाया गया है। इसी प्रकार अखाड़ों का निर्माण कार्य, जिला चिकित्सालय का रेट्रोफिटिंग कार्य, ओपीडी रजिस्ट्रेशन एंड वेटिंग लॉबी निर्माण आदि अन्य परियोजनाओं में से कुछ पूर्ण हो कर नागरिकों को लाभ दे रहीं हैं और अन्य का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जा रहा है। हमारा सागर स्वस्थ हो समृद्घ हो इस उद्देश्य के साथ स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सागर स्मार्ट सिटी द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सागर को स्मार्ट सिटी में शामिल कराकर सागर के मान को बढ़ाया है आधुनिक सिटी स्टेडियम, खेल परिसर भी हमारे युवाओं को स्वस्थ बनाएंगे। एलिवेटेड कॉरिडोर, आधुनिकतम सड़कें बन रहीं हैं। इसके अलावा नगर के प्रत्येक वार्ड में मंगल भवन बनाया जाएगा ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग मांगलिक कार्य आसानी से करने में सक्षम होंगे।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी की सोच अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति के जीवन स्तर में बदलाव करना है इसलिए उनके कल्याण के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं जैसे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आयुष्मान योजना चलाई जा रही है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को आर्थिक अभाव के कारण इलाज में परेशानी ना हो इसलिए 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना जो फुटपाथ पर व्यापार करने वाले व्यापारी हैं उन्हें अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए दस हजार, बीस हजार और पचास हजार रुपए का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उसी प्रकार माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना जिसमें 18 साल पूर्ण करने के बाद उस बच्ची को रू. 1 लाख की राशि प्राप्त होती है। समाज में आर्थिक रूप से पिछड़ी महिलाओं को लाडली बहना योजना शुरू की जा रही है जिसके फार्म 5 मार्च से भरना शुरू होंगे और मई माह से उन बहनों को एक हजार रूपये की राशि प्रतिमाह प्राप्त होगी। देश के साथ-साथ शहरों का विकास करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा स्मार्ट सिटी योजना शुरू की गई थी जिसमें पहले चरण में 100 शहरों को लिया गया था इस योजना में माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री शिवराज सिंह जी चैहान, माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह और नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन के प्रयासों से सागर शहर को भी शामिल किया गया जिससे षहर में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं और परिणाम स्वरूप सागर शहर अब विकसित शहर दिखने लगा है।
नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है ताकि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहे और उनकी समस्याओं का जायजा लेकर उन्हें जो परेशानी है उसे मौके पर ही हल किया जा सके।
निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला एवं नगर निगम के अधिकारियों द्वारा यात्रा के दौरान नागरिकों से व्यक्तिगत संपर्क कर उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।
विकास यात्रा में पार्षद देवेंद्र अहिरवार, श्रीमती अनीता रामू ठेकेदार, पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, श्याम तिवारी, जगन्नाथ गुरैया, रितेश मिश्रा, विक्रम सोनी, पूर्व पार्षद श्री महेश, अमित कछवाहा, वीरेंद्र पटेल, कल्लू मेंबर, जय श्री चढ़ार, भूपेंद्र अहिरवार, पीतम पटेल, रामू ठेकेदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण और नागरिक गण उपस्थित रहे।