दूसरे दिन दुकानों का बकाया किराया 11 लाख 56 हजार रूपये निगम को मिला, कुर्की की कार्यवाई फिलहाल स्थगित
सागर। नगर निगम आयुक्त चंद्रषेखर शुक्ला के निर्देशानुसार निगम की दुकानों की बकाया किराया राशि एवं प्रीमियम रकम की वसूली हेतु अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत गुरूवार को रजाखेड़ी स्थित निगम के अवंतीबाई काम्पलेक्स में बाकी किराया की राशि जमा न करने वालों की दुकानों को खाली कराने हेतु नगर निगम सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत और आनंद मंगल गुरू की टीम ने कार्यवाही प्रारंभ करने के पूर्व ही दुकानदारों द्वारा दुकानों की बकाया राषि को मौके पर ही जमा कर देने से कार्यवाही रोक दी गई।
इस कार्यवाही के दौरान नगर निगम को कुल रू. 11 लाख 56 हजार की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार इस कार्यवाही के दो दिवस में ही नगर निगम को रू. 17 लाख 33 हजार की बकाया दुकान किराया राषि प्राप्त हो चुकी है जो वर्शो से बकाया थी।
यह कार्यवाही दिन शुक्रवार को खुरई बसस्टेण्ड भाग्योदय के पास एवं आई.टी.आई.के सामने बनी निगम की दुकानों की बकाया किराया होने पर खाली कराने की कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान नगर निगम अब बकाया करों की वसूली के लिये सख्ती करने की कार्यवाही करने का रूख किया है। कार्यवाही के दौरान अतिक्रमण प्रभारी शिवनारायण रैकवार एवं संजय सोनी सहित अतिक्रमण टीम के कर्मचारी उपस्थित थे।