कलेक्टर ने किया कन्या हाई स्कूल का निरीक्षण दिए निर्देश
देवरी कलां। गौरझामर। जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने शासकीय कन्या हाई स्कूल गौरझामर का जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी पुरानी बिल्डिंग औचक निरीक्षण किया छात्राओ को बैठने में हो रही परेशानी को देखते हुए पुरानी बिल्डिंग का क्षतिग्रस्त
सागर कलेक्टर का सरकारी स्कूल में औचक निरीक्षण pic.twitter.com/RoDTs9tjdl
— Khabar ka Asar.com (@kka_news) February 15, 2023
हिस्सा हटाकर रिपेयरिंग का शीघ्र प्रस्ताव बनाने व नवमी दशमी कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए स्कूल बिल्डिंग में पर्याप्त जगह ना होने से दो पारियों में कक्षाएं संचालित हो रही है वही वर्षो पुरानी नई बिल्डिंग की मांग के सवाल पर उन्होंने नए भवन का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारी मौजूद रहे।