कलेक्टर ने दिए बगैर मुडेर के कुओं एवं बिना ढके हुए
नलकूप का सर्वे करने के निर्देश
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले में बगैर मुंडेर के कुओं एवं बिना ढके हुए बोरवेल, नलकूपों का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि, जिले में इस प्रकार के बगैर मुडेर के कुओं एवं बिना ढके हुए नलकूप/बोरवेल का सर्वे कराया जाकर उनकी मुडेर बनवाये जाने एवं नलकूप / बोरवेल ढकने हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।
उन्होंने कहा है कि, यह कार्यवाही पूर्ण कर निर्देशों का कढ़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें एवं कृत कार्यवाही से समयानुसार अवगत भी करायें