शहर काँग्रेस ने गौतम अडानी का पुतला फूंका, जमकर की नारेबाजी

शहर काँग्रेस ने गौतम अडानी का पुतला फूंका, जमकर की नारेबाजी

सागर। शहर कांग्रेस ने सिविल लाइन स्थित में जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में गौतम अडानी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी के निर्देश पर किए जा रहे उक्त प्रदर्शन सोमवार को दोपहर 3.30 बजे सिविल लाइन चौराहा से विरोध प्रदर्शन निकालकर शहीद कालीचरण चौराहा स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने गौतम अडानी का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन में समस्त वरिष्ठ नेताओं, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों, पूर्व सांसदों, पूर्व तथा वर्तमान विधायकों, कांग्रेस पार्षद दल, सेवादल, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, जिला कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारियों, ब्लॉक, , सभी विभाग, प्रकोष्ठ, व समितियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्तागण भारी संख्या में उपस्थित थे ।

Scroll to Top