टिंबर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न,यह आये नतीज़े

0
1

टिंबर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न

सागर। टिंबर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न
विजय भूषण वर्मा अध्यक्ष एवं राज कुमार कोरी सचिव विजय घोषित हुए।
सागर के टिंबर एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव पाटीदार भवन सागर में संपन्न हुए एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी जेठा भाई पटेल , विजय भूषण वर्मा, धर्म श्री भाई पटेल , शरीफ भाई जान, सोनू अवतार सिंह, दीपक भाई एवं हीरा भाई पटेल द्वारा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई जिसमें अध्यक्ष पद पर विजय भूषण वर्मा सचिव राजकुमार कोरी उपाध्यक्ष दलसुख भाई पटेल सह सचिव विजय भाई एवं कोषाध्यक्ष गौतम भाई पटेल प्रचंड मतों से निर्वाचित हुए।
समिति के सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है और प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि नई समिति एसोसिएशन के काम को आगे ले जाने का काम करेगी और सभी मोर्चों पर एकजुटता के साथ समिति के सदस्यों को अधिकार दिलाने का काम भी करेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here