अस्पताल में प्रसव के बाद ही महिला की मौत
नारायण अस्पताल से राय अस्पताल रिफर किया 1 घण्टे इलाज हुआ बंसल अस्पताल में मौत की घोषणा
सागर। प्रसव के कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। महिला ने शिशु को जन्म दिया था जो ठीक हैं परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मामले में परिजनों की शिकायत के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। महिला का बीएमसी में पोस्ट मार्टम कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बंडा के ग्राम क्वायला निवासी रश्मि 26 वर्ष पति राहुल दांगी को रविवार तड़के सुबह डिलेवरी के लिए मकरोनिया स्थित नारायणा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर्स द्वारा सुबह 9:55 बजे महिला का ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य थे। दोपहर में डॉक्टर्स ने प्रसूता को खून की कमी का कहकर दोपहर में ब्लड चढ़ाया, जिसके बाद प्रसूता की तबीयत खराब होने लगी। शाम तक जब प्रसूता के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो नारायणा हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने प्रसूता को मकरोनिया के ही राय हॉस्पिटल रेफर कर दिया। परिजन प्रसूता को राय हॉस्पिटल ले गए, जहां करीब एक घंटा इलाज करने के बाद राय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने भी इलाज के लिए मना कर दिया जिसके बाद रात में ही परिजन प्रसूता को बंसल हॉस्पिटल ले गए, जहां मौजूद डॉक्टरों ने मरीज को देखते ही मृत बता दिया।
मृतिका के पति राहुल सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कर डिलेवरी कराने वाली डॉक्टर मोनिका शर्मा लापता हो गई। राहुल ने बताया ने कि नारायणा हॉस्पिटल के नर्स स्टाफ ने अस्पताल से ही ब्लैड अरेंज कर प्रसूता को चढ़ाया, तो उसकी तबीयत खराब होने लगी। इसके बाद रश्मि का ऑपरेशन करने वाली अस्पताल की डॉक्टर मोनिका शर्मा को स्टाफ ने इलाज के लिए डॉक्टर मोनिका शर्मा को फोन लगाया, लेकिन वह हॉस्पिटल नहीं आईं करीब तीन घंटे तक हॉस्पिल का नर्स स्टाफ ही रश्मि का ट्रीटमेंट करता रहा। मृतिका के पति राहुल ने बताया कि डिलेवरी के लिए जब उन्होंने हॉस्टिल में रश्मि को भर्ती कराया तो वह बिल्कुन ठीक थी। डिलेवरी के लिए अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन के पहले ही 27 हजार रुपए जमा करा लिए। वहीं नारायणा हॉस्पिटल से रेफर कर प्रसूता को जब वह राय हॉस्पिटल ले गए तो वहां भी अस्पताल प्रबंधन ने करीब 30 हजार रुपए पहले ही जमा करा लिए और भर्ती कराने के एक घंटे बाद उन्होंने भी इलाज से इंकार कर दिया।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की मृतिका रश्मि के परिजनों का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही प्रसूता की जान गई है। अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही पर परिजनों ने रात में ही विरोध किया, जिसके बाद मकरोनिया पुलिस ने सूचना के बाद अस्पताल पहुंच कर परिजनों की शिकायत दर्ज की और मामले में मर्ग कायम किया। वहीं बीएमसी में शव का पीएम कराकर परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।