दिनदहाड़े वृद्ध महिला के साथ हुई लाखो की ठगी, स्मार्ट सिटी के कैमरे भी मिले खराब

दिनदहाड़े वृद्ध महिला के साथ हुई लाखो की ठगी, स्मार्ट सिटी के कैमरे भी मिले खराब

सागर। अपराध घटित होना और अपराधी को पकड़ना दो अलग अलग प्रक्रिया हैं अगर अपराधी पकड़ से बाहर हो तो यह मुख्य मुद्दा हैं पर दिन दहाड़े सरेआम ठगी का शिकार हुई यह व्रद्ध महिला का मामला सब सामने आया तो लोग सकते में आ गए
इतवारी वार्ड निवासी एक वकील की मां के साथ लड़के की बीमारी का उपाय बताने के बहाने दो युवकों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इतवारी टौरी वार्ड में शीतला मां मंदिर के पास रहने वाले वकील देवेंद्र सेन की मां कमलाबाई पति बृजभूषण सेन ने रविवार को थाना रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके साथ दो अज्ञात लड़कों ने धोखाधड़ी कर कान के सोने की झुमकी, माला, अगूंठी आदि ले ली। उन्होंने बताया कि वे वह रविवार को सुबह 7 सुबह साढ़े 8 बजे बड़ा बाजार से दूध लेकर घर वापस घर आ रही थी। तभी सत्यनारायण की घाटी पर दो अपरिचित लड़के मिले। वह एक व्यक्ति का पता पूछने लगे। इस बीच वे कहने लगे की तुम्हारे घर पर काफी बड़ा संकट है। तुम्हारे लड़के की मृत्यु हो जाएगी, तुम कपूर लाओ। मैं माता की पूजा कर दूंगा। इससे सारे संकट दूर हो जाएंगे। कमला बाई ने बताया कि वे उन लड़कों की झांसे में आ गई और रामबाग के आगे गुप्ता किराना पर गई । वापस आकर बीएस जैन की ब्रांच के बाहर तखत के यहां उन लोगों ने मेरे कान की सोनी झुमकी मय कंचडी, गले की सोने की माला, अगूंठी उतरवा ली और मेरे थैला में रखा दी। उस थैला में दूध की थैली एवं फूल आदि भी साथ रखे थे। इसके बाद वे उसे लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि करीब 1 लाख 12 हजार कीमत का जेवर वे लेकर भाग है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला बना कर आस पास के वीडियो फुटेज खंगाल रही हैं पर दिन भर की मसक्कत के बाद भी कोई खास सफलता नही मिल पाई हैं उधर स्मार्ट सिटी के कैमरे भी बंद पड़े हैं और बड़ाबाजार में अधिकांश घरों में लगे कैमरे भी खराब है या घर की चौखट तक ही फोकस बना रहे हैं जिससे सड़क पर होने वाली गतिविधियां नजर नही आई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top