समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा,दिए निर्देश

0
4

लंबित शिकायतों को कराएं संतुष्टि पूर्वक बंद – कलेक्टर श्री आर्य
समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों
की समीक्षा
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों को संतुष्टि पूर्वक बंद कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट परफॉर्मेंस डैशबोर्ड की ग्रेडिंग के अनुसार लगातार कार्य करते हुए ग्रेडिंग प्रतिशत सुधारने तथा शिकायतों को रियल टाइम में बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सख़्त निर्देश दिए कि शिकायतों को अटेंड न करने और आवश्यक कार्यवाही ना करने वाले संबंधित एल वन अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर श्री आर्य ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए कहा कि, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरतमंदों को पहुंचाने हेतु शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन समय सीमा में किया जाना अत्यंत आवश्यक है। बैठक में उन्होंने जिले के राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे विभाग जिनका संतुष्टि प्रतिशत कम है, उन्हें कार्य में शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here