खबर का असर.com के लिए देवरी से भूपेंद्र ठाकुर की खबर
सागर। देवरी युवक संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाये प्रताड़ना के आरोप, घटनाक्रम के बाद देवरी पुलिस थाना छावनी में तब्दील हो गया
सागर के देवरी में पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप, व्यक्ति ने फांसी लगा ली pic.twitter.com/IC3HIYFbo8
— Khabar ka Asar.com (@kka_news) January 31, 2023
घटना के बाद पुलिस बल देवरी पहुंच गया है। एडिशनल एसपी ज्योति ठाकुर एवं एसडीओपी रहली अशोक चौरसिया ने देवरी पहुंचकर मृतक के परिजनों से चर्चा की।
जानकारी के अनुसार झुनकू वार्ड थाना देवरी में रहने वाले 28 वर्षीय गरीब मजदूर हल्लू प्रजापति की लाश नेशनल हाईवे 44 मीरा ढाबा के पास एक पेड़ पर रस्सी के फंदे पर झूलती हुई पाई गई थी। सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अगर तक के छोटे भाई रवि प्रजापति ने आरोप लगाया पुलिस थाने में उसे पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित किया गया था। मृतक के परिवार में पत्नी और छोटे-छोटे दो बच्चे है। उन्होंने बताया कि नर्मदा जयंती पर परसों स्नान करके रात्रि में लौटा था और अपने एक साथी के साथ शराब पीकर पंप के पास रात्रि में
शटर के पास बैठा था। जिसकी किसी व्यक्ति व्यक्ति ने फोन पर पुलिस थाने में शिकायत की थी जिस पर पुलिस ने सोमवार को सुबह 11 पकड़ा था और दिनभर पुलिस थाने में बैठाए रखा।
परिजनों द्वारा बार-बार अनुनय विनय के बाद रात्रि करीब 10 बजे छोड़ा गया था। मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र प्रजापति आरोप लगाया कि मेरे मजले भाई को पुलिस ने अकारण प्रताड़ित किया और धमकाया कि अपने साथी को मनीष का पता बताओ नहीं तो तुम्हें जेल भेज देंगे। मंगलवार को सुबह 9:00 पुलिस की धमकी भरी बात बताते बताते वह रोने लगा था। इसके करीब आधे घंटे बाद हललू प्रजापति ने नेशनल हाईवे 44 मीरा ढाबा के पास लगे एक पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। दोपहर बाद प्रजापति समाज एवं पेट्रोल पंप के आसपास रहने वाले दुकानदारों ने बड़ी संख्या में पुलिस थाना पहुंचकर प्रताड़ित करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
एडिशनल एसपी ग्रामीण ज्योति ठाकुर ने बताया कि हाईवे किनारे पेड़ पर फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है। परिवार वाले जो आरोप लगा रहे हैं, उससे संबंधित कोई तथ्य नहीं मिला है। लेकिन उनके आरोपों की जांच कराई जाएगी। मृतक हल्लू को चोरी के मामले में थाने बुलाया था। जहां पूछताछ करने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया था। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।