सागर में शासकीय उचित मूल्य दुकान से मिलने वाला नमक है हानिकारक जांच की मांग- आप
सागर। आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज ने कहा की शासकीय उचित मूल्य दुकानों से मिलने वाला नमक काफी हानिकारक है के आरोप लगाए हैं । विट्ठल नगर वार्ड वासियों द्वारा उचित मूल्य दुकान से मिलने वाले राशन के साथ मिलने वाली नमक के पैकेट को को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पार्षद प्रत्याशी विट्ठल नगर वार्ड लक्ष्मीकांत राज को बताया कि नमक पैकेट में छोटे-छोटे पत्थर की कण मिले हुए हैं जो घुलता नही हैं ! उक्त विषय को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत राज ने विट्ठल नगर वार्ड पार्षद देवेंद्र अहिरवार चर्चा की तो उन्होंने कहा कि नमक ऐसे ही आता है लेना हो तो लो अन्यथा नहीं लो इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता लक्ष्मीकांत ने आपत्ति दर्ज कराई गई, उन्होंने प्रेस रिलीज में कहा हैं कि इसको लेकर जल्द ही कलेक्टर महोदय एवं खाद विभाग को जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा ।