बस एजेंट और हेल्पर ने की ईमानदारी की मिसाल पेस
बस में मिला लेडीज बेग सामान सहित थाने में किया जमा
सागर। देवरी थाना क्षेत्र में बीते रोज शनिवार को ईमानदारी की मिसाल देखने को मिली जहां चांदी के जेवराज सहित अन्य सामान से भरा लेडीस बैग पुलिस थाने में जमा किया गया प्राप्त जानकारी अनुसार फाइव स्टार बस सर्विस क्रमांक MP15 PA 0312 जो दमोह से देवरी करीब 1:45 बजे लोट रही थी, तभी किसी पैसिंजर का लाल कलर का लेडीज़ बेग रह गया था। जिसे बस के हेल्पर मनोज ठाकुर ने देखा तो उसके द्वारा बस एजेंट सरीफ खान को बताया गया उसके बाद बस एजेंट सरीफ खान ने हेल्पर के साथ देवरी पुलिस थाना पहुच कर बेग और उसमें रखा सामान पुलिस प्रशासन के सुपुर्द करदिया। थाना प्रभारी उपमा सिंह ने बताया कि बस एजेंट और हेल्पर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बस में मिले लेडीज बेग सहित उसमे रखा सामान पुलिस थाने में जमा किया है। जो तारीफे काबिल हे।जिसके लिए पुलिस प्रशासन के द्वरा सराहना की जाती है। थाना प्रभारी ने बताया कि बेग में कुछ अभूषण एवं अन्य सामान भी रखा हुआ है जिस किसी का भी हो वह थाने पहुँच कर प्राप्त कर सकता है।ज्ञात हो की बस एजेंट और हेल्पर के द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की मिसाल पेश की गई।