गढ़ाकोटा में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आज एवं कल आयोजित
गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212
सागर। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 6 एवं 7 जनवरी (शुक्रवार शनिवार) को गढ़ाकोटा के बागवान वृद्दाश्रम में आयोजित किया गया है। जिसमें मेडिसिन कैंसर ,हड्डी रोग ,स्त्री रोग, छाती एवं क्षह रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, ह्रदय रोग ,नाक ,कान ,गला, सर्जरी ,चर्म रोग ,मानसिक रोग के मरीजों की जांच करते हुए मुफ्त दवाइयों का वितरण भी होगा।
शिविर में डिजिटल एक्स-रे ,सोनोग्राफी, इको, ईसीजी, पीएफटी ,डायबिटीज की जांच, सभी प्रकार की खून की जांच निशुल्क होगी। शिविर में मरीजों की जांच एवं इलाज मुफ्त किया जाएगा। शिविर में आने वाले मरीज अपने साथ बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड ,आयुष्मान कार्ड ,आधार कार्ड, परिचय पत्र ,राशन कार्ड, समग्र आईडी, संबल योजना कार्ड में से किसी एक की छाया प्रति अवश्य लेकर आवे । चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। गंभीर किस्म के मरीजों को चिन्हित करते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा भोपाल में निशुल्क इलाज किए जाएंगे ।
शिविर सुबह 9बजे से शाम 6 बजे तक डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देंगे। एवं मरीज गोपाल जी हेल्पलाइन नंबर 18002572100 पर संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।