यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह समापन, जिले भर में चले जागरूकता के रथ, चलानी कार्यवाई जारी रहेगी

0
1

सागर। 11 जनवरी से शुरू हुए सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिले के थाना नरयावली, खुरई, बीना, राहतगढ़, बंडा, गढ़ाकोटा,रहली, गौरझामर, सुरखी, देवरी महाराजपुर ,केसली, जैसीनगर में यातायात शिक्षा जागरूकता प्रचार-प्रसार रथ चलाया गया जहाँ भीड़भाड़ वाले इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया गया ।

यातायात डीएसपी अखलेश तिवारी ने बताया कि सागर जिले के संपूर्ण थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान वहां के थाना प्रभारियों के उनके स्टाफ द्वारा विभिन्न शैक्षणिक स्थानों पेट्रोल पंप एवं बाजार के स्थानों पर चलाया गया है, इस जागरूकता अभियान के माध्यम से सभी को अपना जीवन सुरक्षित रखने ,यातायात नियमों का पालन करने की शिक्षा दी गई। जागरूकता अभियान के दौरान सागर जिले के सभी नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचने की समझाइश दी गई । यातायात पुलिस द्वारा इस दौरान सेंट मैरी स्कूल मकरोनिया पद्माकर शासकीय विद्यालय कटरा डीपीएस खुरई रोड सागर तथा ऑटो चालकों को यातायात शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया ऐसे चालक जो नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई जिसके अंतर्गत 1905 चालान किए गए इस दौरान विशेष रूप से 10 प्रकरण शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी बनाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here