सागर: मेनपानी में आनंद उत्सव के तहत आयोजित हुए परंपरागत खेल

0
1

मेनपानी में आनंद उत्सव के तहत आयोजित हुए परंपरागत खेल
छात्र छात्राओं में रहा भारी उत्साह

सागर। मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा  सागर जिले में  28 जनवरी तक समस्त ग्राम पंचायतों सहित  नगरीय निकायों में आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । जिसमें परंपरागत खेलों का आयोजन किया जा रहा है ।कलेक्टर दीपक आर्य ने  आनंद उत्सव के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज  सिंघल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।श्री सिंघल ने बताया कि जिले की ग्राम पंचायतों में आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित  करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंचों को इसका उत्तर दायित्व सौंपा गया है । जिसकी मानीटरिंग पंचायत के अधिकारियों द्वारा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल मेंनपानी के परिसर में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया ।
जिसमें मेनपानी ग्राम तथा सुअतला, मंझगुंवा के समस्त विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न खेल कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। छात्राओं द्वारा कबड्डी, खो खो, स्लो साइकिल दौड़, मेंढक दौड़, बोरा दौड़ ,100 मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया । पंचायत की तरफ से छात्रों को उत्साहवर्धन स्वरूप ट्रॉफी, मेडल और विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संस्था की  श्रीमती शाहीन एजाज, एमकेएस ठाकुर, राजेश दुबे, श्रीमती अर्चना लता कुर्मी सहित  स्कूलों के शिक्षक – शिक्षिकाएं व  मैनपानी ग्राम के सरपंच ,सचिव आदि उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here