कचरे में छिपे बैठे घोड़ा पछाड़ साँप को देख सन्न रह गए बटालियन के कर्मचारी
सागर। मकरोनिया थाना अंतर्गत 10वीं बटालियन के क्वार्टर्स में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप क्वार्टर के पास कचरे के बीच बिल में छिपा बैठा था। आसपास सफाई कर रहे कर्मचारियों ने सांप का मुंह देखा तो उन्होंने तुरंत साँप पकड़े में माहिर अकील बाबा को सूचना दी। खबर मिलते ही अकील मौके पर पहुंचे और सांप पकड़ने का रेस्क्यू शुरू किया।
बिल में छिपे बैठे सांप को रेस्क्यू कर पकड़ा गया। स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि 10वीं बटालियन के क्वार्टर्स के पास बिल से पकड़ाया सांप घोड़ापछाड़ प्रजाति का है जो करीब 7 फीट लंबा है। घोड़ापछाड़ सांप बेहद फुर्तीला होता है। सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया है जिसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।