अलग-अलग मामलों में लाखों की चोरियां, दिनदहाड़े शिक्षका के मकान सेंधमारी, ट्रैक्टर, बाइक चोरी

0
1

अलग-अलग स्थान पर लाखों की चोरियां, दिनदहाड़े शिक्षक के मकान से लाखों रुपए की चोरी वही करीब 10 लाख कीमत का ट्रैक्टर चोरी हो गया

सागर। देवरी नगर और आसपास के अंचलों में अलग-अलग स्थानों पर लाखों रुपए की चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया है जिससे नगर एवं आसपास के अंचलों में लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है वही देवरी पुलिस के लिए बड़ी चोरियों की पतासाजी चुनौती बन गई है।

देवरी थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता चोरों की सक्रियता बन गयी हैं। 27 जनवरी को एक गीतांजलि कॉलोनी में शिक्षिका दंपत्ति के यहां मकान में दिनदहाड़े चोरों ने करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी उड़ा लिए हैं।
शिक्षिका वैशाली चढ़ार की रिपोर्ट पर लाखों रुपए की चोरी होने के बावजूद भी महज 98000 की चोरी की वारदात होने का पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया कर लिया है।
घटना के बाद एस एफ एल टीम ने मौके पर चोरी की वारदात का जायजा लिया
गीतांजलि कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका वैशाली चढ़ार ने पुलिस को बताया कि उनके पति और वह सुबह स्कूल चले गए थे और जब शाम को 4:30 बजे स्कूल से लौटकर घर आए तो मकान के दरवाजे का ताला टूटा था लेकिन ताला नहीं मिला और अंदर कमरे में सामान बिखरा पड़ा था अलमारी का ताला टूटा हुआ था जिसमें रखे बैग में सोनी और चांदी के जेवरात गायब थे अलमारी में ₹50000 नगद भी रखे थे वह भी चोर ले गए। जिसमें सोने की चेन दो अंगूठी पांचाली बाला हाय दो मंगलसूत्र दो एक जोड़ी झुमकी एक जोड़ी कंगन चार नथ एवं चांदी की 3 जोड़ी मोटी पायल ,बच्चों के 4 जोड़ी कंगन पायल, बच्चों की कमकस जो चोर उड़ा ले गए जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए थी। शिक्षक नारायण चढ़ार ने बताया क़ि जितनी चोरी हुई उस हिसाब से पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
इसके अलावा 26 और 27 जनवरी की दरमियानी रात्रि में ग्राम बीना में गजराज यादव के घर के अंदर कैंपस में रखा मेसी ट्रेक्टर अज्ञात चोर उड़ा ले गए। ट्रैक्टर की कीमत करीब ₹1000000 बताई जा रही है।
पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 27 जनवरी को एक युवक की बाइक चोरी चली गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

उल्लेखनीय है कि देवरी नगर एवं ग्रामीण अंचलों में में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत बनने लगी है। वहीं पुलिस की रात्रि कालीन गस्त व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस सक्रीय रहती है तो चोरी की वारदाते नगर में क्यों बढ़ रही हैं।

इनका कहना है- शिक्षिका की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है जिसमें चोरों को खोजा जाएगा । जिसमें पुरैना चौकी के जंगल से एक संदेही मोटरसाइकिल गुजरात राज्य की बरामद की गई है।
वही बीना में ट्रैक्टर चोरी के मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। नेहरू कॉलेज में हुई बाइक चोरी के मामले की भी जांच की जा रही है।
उपमा सिंह थाना प्रभारी देवरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here