मप्र में शिवराज सरकार और कानून का राज , उपद्रवियों की आग लगाने वाली मानसिकता तहस-नहस कर देंगे

भोपाल। सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने भोपाल में मीडिया को संबोधित किया

सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ गायक शान और निधि मौजूद रहे, जबकि प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मीडिया से रूबरू हुए।

क्या कहा सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक काम की शुरुआत में एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा आज ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’  का कुंभ मध्य प्रदेश में प्रारंभ हो रहा है।

उद्घाटन समारोह को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए आज हमारे साथ गायक शान, शिवामणी और गायिका निधि हैं, मैं उनका प्रदेश की धरती पर स्वागत करता हूं। सीएम ने कहा मैं उनका आभारी हूं, आज उन्होंने पौधरोपण किया और दुनिया को संदेश दिया। सीएम ने आगे कहा कि खेल मंत्री यशोधरा जी पूरी तैयारी में लगी हैं।

क्या कहा नरोत्तम मिश्रा ने इधर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी मीडिया को संबोधित किया. नरोत्तम मिश्रा से मीडियाकर्मियों ने इंदौर में आगजनी के मामले पर सवाल किया। इसपर उन्होंने कहा कि इंदौर हो या भोपाल, मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार है और कानून का राज है। आग लगाने वाली मानसिकता को इस तरह से तहस-नहस कर देंगे कि कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा, मध्य प्रदेश के अंदर नजीर बन जाएगी। जो इस तरह की बात कर रहे हैं उनपर कानूनी कार्रवाई की गई है।

13 दिन तक 9 शहरों में 27 प्रतयोगिताओं में छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे। हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो…’ इस मंत्र के साथ आनंद, उत्साह और उत्सव का वातावरण न केवल खिलाड़ियों में बल्कि पूरे प्रदेश में होगा

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top