छत से निकली विधुत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई युवती झुलसी,मकरोनिया में आये दिन हो रहे ऐसे मामले
स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन का ध्यान नही
सागर: मकरोनिया। पतंगबाजी के दौरान छत पर से निकली बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवती बुरी तरह झुलस गई। इलाज के लिए उसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर है। दरअसल मकरोनिया सेवा हॉस्पिटल के सामने किराए के मकान में रहने वाली 21 वर्षीय सुंदरी विश्वकर्मा दोपहर के समय छत पर पतंगबाजी कर रहे बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी वह छत से निकली बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। छत से पर से निकली बिजली के तारों में इतना तेज करंट था कि सुंदरी के शरीर में आग लग गई। छत पर खेल रहे बच्चों ने दौड़ कर परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों के अनुसार युवती का शरीर 90% झुलस चुका है। सुंदरी के पिता शोभाराम ने बताया कि दोपहर के समय सुंदरी खाना खाकर घर धूप लेने गयी थी तभी वहां पतंग उड़ा रहे बच्चों ने नीचे आकर बताया कि दीदी को कुछ हो गया है। शोभाराम मैं छत पर जाकर देखा तो सुंदरी झुलसी अवस्था में छत पर पड़ी थी तुरंत आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाकर सुंदरी को अस्पताल ले गए।
पुलिस ने सुंदरी के बयान दर्ज किए हैं। मामले की जांच की जा रही है। शोभाराम कारपेंटर का काम करते हैं उनके एक लड़का और लड़की है सुंदरी घर में सबसे छोटी थी बड़ा भाई भी कारपेंटर का काम करता है। सुंदरी का परिवार किराए का मकान लेकर रजाखेड़ी के सामने रहता है। स्थानीय लोगो बताया कि मकरोनिया क्षेत्र में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नही देते।