स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत नागरिकों की सहभागिता जरूरी
शहर को मिले अच्छी रैंकिंग फीडबैक जरूर दें
सागर। नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत नगर निगम द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही हैं ,जिसमें स्वच्छता संवहनीयता के प्रयासों में नागरिकों की सहभागिता और उनका फीडबैक भी प्रमुख घटक है।
सिटीजन फीडबैक प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नगर निगम ने समस्त जनप्रतिनिधि और नगर वासियों से सहभागिता की अपील करते हुए कहा है, कि शहरी स्वच्छता में प्रत्येक नागरिक से उनके विचार और फीडबैक भी लिया जाना है। इसके लिए हमें लक्ष्य निश्चित कर अधिक से अधिक नागरिकों का फीडबैक कराना है। ताकि नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में अच्छी, रैंकिंग प्राप्त करने में मदद मिले।
इस तरह दें फीडबैक :- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहरी स्वच्छता से संबंधित फीडबैक दो प्रकार से दे सकते हैं।
– अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल लिंक से क्रिएटिव का उपयोग करें एवं गूगल लिंक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा नागरिकों के फीडबैक दर्ज कराएं।
दूसरा अपने एंड्राइड मोबाईल में क्यू.आर.कोड स्केन करके भी फीडबैक दें सकते है।
इन प्रश्नों के देना है हाँ या नहीं में उत्तर :- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सागर नगर भागीदारी कर रहा है इसकी तैयारियों के विषय में नागरिकों का अधिक से अधिक फीडबैक अपेक्षित है ताकि हमारा शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैकिंग में पिछले वर्ष की अपेक्षा और अधिक अच्छा स्थान प्राप्त हो सकें इसके लिये दी गई लिंक या बारकोड को अपने मोबाईल में स्केन करके पूछे जाने वाले 13 प्रश्नों का उत्तर हाँ या ना में टिक लगा कर दें।
पूछे जाने वाले सवाल
– क्या आपके घर से प्रतिदिन कचरा संग्रह किया जाता है ?
– क्या आप कचरा संग्राहक को सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करके देते है ?
– क्या आप अपना आस पड़ोस साफ पाते है ? क्या आप जानते है कि नजदीक का स्चच्छ शौचालय सर्च करने के लिये गूगल टायलेट लोकेटर का प्रयोग किया जा सकता है ?
क्या आपका शहर पहले से अधिक साफ है?
क्या आपने स्वच्छता संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु स्वच्छता एप या कोई अन्य एप डाउनलोड किया है ?
इस प्रकार के आसान सवालों के जवाब आपको देने हैं।आपका फीडबैक शहर को और अधिक साफ रखने में सहयोग करेगा इसलिये आप आपके परिजन तथा परिचितों को भी फीडबैक देने हेतु प्रेरित कर स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग प्रदान करें।