Monday, January 12, 2026

इंदौर के चर्चित उपवन घोटाले में स्पेशल कोर्ट ने दो एमआईसी मैम्बर,पूर्व पार्षद और 9 को सजा सुनाई

Published on

MP: इंदौर के बहुचर्चित मेघदूत उपवन घोटाले में स्पेशल कोर्ट ने एमआईसी मैंबर, 2 पूर्व पार्षद सहित 9 आरोपियों को तीन-तीन साल की कठोर कैद और पांच-पांच हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। शिकायत 23 साल पहले पूर्व नेता प्रतिपक्ष छोटू शुक्ला ने लोकायुक्त में की थी।

मेघदूत उपवन घोटाले की लोकायुक्त शिकायत में आरोपी पूर्व एमआईसी मेंबर सूरज केरो के अलावा पूर्व पार्षद राजेंद्र सोनी, कैलाश यादव के अलावा सुरेश कुमार जैन, तत्कालीन सहायक शिल्पज्ञ, अमानुल्ला खान तत्कालीन उद्यान अधीक्षक, केशव पंडित ठेकेदार मेघदूत कार्पोरेशन, विद्यानिधि श्रीवास्तव तत्कालीन सीनियर आडिटर, ऋषिप्रसाद गौतम तत्कालीन सहायक संचालक, जगदीश डगांवकर, तत्कालीन नगर शिल्पज्ञ नगर है। मंगलवार को विशेष न्यायालय ने इस केस में फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को तीन-तीन साल के सश्रम कारावास और पांच-पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई

लोकायुक्त पुुलिस ने सात हजार पेज का चालान पेश किया। इसके बाद 2015 मैं इस केस में सुनवाई हुई थी। कोर्ट में आरोपियों ने जमानत याचिका लगाई थी। आरोपियों को उम्मीद थी कि जमानत मिल जाएगी, लेकिन कोर्ट ने याचिका निरस्त कर सभी 9 आरोपियों को जेल भेज दिया था। बाद में आरोपियों को जेल से जमानत मिली।

नगर निगम का निर्माण 80 के दशक मैं इंदौर विकास प्राधिकरण ने किया था। कैलाश विजयवर्गीय जब महापौर बने तो आईडीए नै नगर निगम को गार्डन को सौप दिया। इसके बाद नगर निगम ने ढाई करोड़ रुपये खर्च कर गार्डन का सौंदर्यीकरण किया था और उसे ठेके पर दे दिया। ठेका भी कागजों पर किसी और को मिला था और संचालन कोई और कर रहा था। उपवन ठैके पर देने के बाद इस मामले की शिकायत वर्ष 2003 में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष छोटू शुक्ला ने लोकायुक्त से की थी।

शिकायत में कहा गया कि सरकार की मंजूरी के बिना छोटे-छोटे प्रस्ताव बनाकर अलग-अलग कार्य, अलग-अलग व्यक्तियों से करवाकर 33,60,322 रूपये की आर्थिक क्षति निगम को पहुंचाई थी। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर वर्ष 2015 में आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया गया था। नगर निगम ने मेघदूत गार्डन में म्यूजिकल फाउंटेन, तालाब, गुलाब गार्डन सहित अन्य काम किए थे। 20 से ज्यादा दुकानों का निर्माण भी कराया था। बाद में इसे ठेके पर दे दिया गया और ठेकेदार उपवन में प्रवेश के दस रुपये प्रति व्यकि्त वसूलने लगा। पार्किंग शुल्क के अलावा दुकानों का किराया भी ठेकेदार वसूल रहा था।

Latest articles

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी इंदौर भागीरथपुरा में दूषित...

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित

बीएमसी के डॉ. वृषभान रेडियोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग...

More like this

बंडा सिविल अस्पताल में सिजेरियन प्रसव सुविधा शुरू, स्वास्थ्य टीम ने कलेक्टर का माना आभार

सागर। शासन की परिकल्पना को स्वास्थ्य सुविधायों के अतिमहत्वपूर्ण आयाम के रूप में नवीन...

सागर के कोतवाली क्षेत्र में चले चाकू तलवारें, गौकशी के आरोप

सागर। थाना कोतवाली क्षेत्र के परकोटा इलाके में मक्का मस्जिद के पास रहने वाले...

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी

इंदौर: न्याय यात्रा में पहुँचे सागर से बड़ी संख्या में कांग्रेसी इंदौर भागीरथपुरा में दूषित...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।