स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की बैठक, अनियमितता व लेटलतीफी पर एजेंसीयों को नोटिस पेनाल्टी- सीईओ शुक्ला

निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण कराएं – चंद्रशेखर शुक्ला
कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ चंद्रशेखर शुक्ला ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
निर्माणकार्य में अनियमितता व लेटलतीफी करने वाली
एजेंसीयों को नोटिस दें व पेनाल्टी लगाएं
सागर। स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विभिन्न परियोजना कार्यों में अनुबंध अनुसार 3 वर्ष और अधिक अवधि तक मेंटेनेंस की जिम्मेदारी संबंधित निर्माण एजेंसी की है अतः सभी प्रोजेक्ट्स इंचार्ज परियोजना स्थलों का समय-समय पर निरीक्षण कर कमियों को दुरुस्त कराते रहें। उक्त निर्देश कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री चंद्रशेखर शुक्ला ने शनिवार को दिए। वे स्मार्ट सिटी कार्यालय में विभिन्न परियोजना कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सागर स्मार्ट सिटी के विभिन्न परियोजना कार्यों की अनुबंधित एजेंसियों द्वारा अनुबंधात्मक शर्तों के अनुसार परियोजना कार्यों का 3 वर्ष और इससे अधिक समय तक समय-समय  पर मरम्मत, संधारण आदि सहित मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। सभी प्रोजेक्ट्स के इंचार्ज इंजीनियर उक्त परियोजनाओं का सतत निरीक्षण करें और किसी भी प्रकार की कमियां पायी जाने पर तत्काल निर्माण एजेंसी के माध्यम से कार्य कराकर कमियों को दूर कराएं। पेवर ब्लॉक, प्लांटेशन के पौधे सहित अन्य सभी चीजों का ध्यान से मेंटेनेस समय-समय पर किया जाना चाहिए। शहर को प्राकृतिक रूप से स्वच्छ, स्वस्थ व सुंदर बनाने में हरियाली का विशेष महत्त्व है। उन्होंने समीक्षा करते हुए विभिन्न वार्डों में बनाई जा रहीं आँगनबाड़ियों के निर्माणकार्य की प्रगति की जानकारी ली। जिन वार्डों में आँगनबाड़ियों के निर्माण के लिए स्थान नहीं मिले हैं, वहाँ के वार्ड पार्षद से बात कर स्थान उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि समय से इस परियोजना को पूरा किया जा सके।

उन्होंने स्मार्ट स्ट्रीट लाइट परियोजना की समीक्षा करते हुए सतत निरीक्षण कर पैनल आदि व्यवस्थित लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मशीनरी व मेनपावर बढ़ाकर रोड फेस-2 एवं फेस-3 अंतर्गत सड़क निर्माण की गति बढ़ाएं। निर्माण एजेंसी द्वारा आवश्यक मशीनरी आदि निर्माण स्थल पर उपलब्ध न कराने की स्थिति में नोटिस जारी कर पेनाल्टी लगाएं। हमारी प्राथमिकता सभी निर्माणकार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कराना है। निर्माण एजेंसियों द्वारा निर्माणकार्य में लापरवाही या लेटलतिफी किए जाने की स्थिति में अनुबंध की शर्तानुसार पेनाल्टी लगाएं। इसके साथ ही उन्होंने एलीवेटेड कॉरिडोर, ट्रांसपोर्ट नगर, बस स्टैंड, सीसीटीवी सर्विलेंस, स्टार्म वॉटर फेस-2, खेल परिसर, जिला हॉस्पिटल, सिटी गवर्नेंस एवं जोनल कार्यालयों के निर्माण सहित सभी प्रगतिरत परियोजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए समय से सभी निर्माण एवं विकास कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी एवं पीएमसी के इंजीनियर आदि मौजूद रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top