SAGAR: युवक की हादसे में मौत, शव रखकर चक्काजाम, राय अस्पताल ने लाश का इलाज किया !

युवक की हादसे में मौत, शव रखकर चक्काजाम, पुलिस पर लगाए आरोप, राय अस्पताल ने लाश का इलाज किया और रुपये एठने के आरोप

गजेंद्र ठाकुर-9302303212

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के खुरई रोड में नई गल्ला मंडी के आगे सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत से गुस्साए परिजन और समाज के लोगों ने शनिवार की दोपहर सागर-बीना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

मोतीनगर निरीक्षक मानस द्विवेदी लोगो को समझाते हुए

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 दिन पहले पथरिया हाट थाना मोतीनगर निवासी डालचंद पिता कल्ला उर्फ करण सींग रजक 33 वर्ष को खुरई रोड पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उसे इलाज के लिए पहले बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले कर गए पर वहां मना कर दिया गया जहाँ से उसे मकरोनिया के राय अस्पताल में भर्ती कराया गया परिजनों के मुताबिक राय अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती करके सीधे पैसे की मांग की और कहा कि इलाज तभी शुरू होगा जब 50 हजार रुपये जमा कर दोगे, परिजनों का यह भी आरोप हैं की 7 दिन तक इलाज किया राय अस्पताल ने और हम लोगो को मरीज से मिलने भी नही दिया गया इसके बाद सीधे भोपाल रिफर कर दिया जहा एम्स भोपाल ने उसे चेक करते ही मृत बता दिया

परिजन डालचंद के शव को सागर लेकर आये और शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन में सहायता राशि की माँग और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई के नारे लगने लगे। करीब 3 घंटे चले इस चक्काजाम के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
सीएसपी सिटी केपी सिंह और मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी गुस्साये लोगो को शांत कराते नजर आए।

इधर परिजनों के यह भी आरोप हैं कि घटना दिनांक से आज तक पुलिस डालचंद को टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक का पता नहीं लगा पाई ।
उधर धरना स्थल पर पथरिया जाट के ग्रामीणों के गुस्से के आगे स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया भी एक कार्यक्रम छोड़ चककजाम कर रहे ग्रामीणों के बीच पहुँच कर मृतक के परिवार को सांत्वना दी और राय हॉस्पिटल की जांच का आश्वासन और तत्काल 50 हजार रुपये कलेक्टर द्वारा स्वीकृत करवा के मृतक के परिजनों को सौंपे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top