जिले के देवरी ब्लॉक की कंजेरा पंचायत में उपचुनाव मामला
राकेश यादव देवरी✍️
सागर। जिले की सबसे बड़ी पंचायत गौरझामर पंचायत का मामला उपचुनाव में बबीता विश्वकर्मा ने 3167 जीत हुई
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव चल रही थे वहीं चुनाव की वोटिंग के 10 दिन पहले रविंद्र सिंह की मौत हो गई थी वहीं मतपत्र से नहीं हटा नाम, 255 से जीते
वहीं उपचुनाव में उनके बेटे राजवर्धन सिंह खड़े हुए थे जो 384 जीते
देवरी ब्लॉक की कंजेरा पंचायत में सरपंच पद के प्रत्याशी रविन्द्र सिंह की 22 जून को मौत हो गई, लेकिन मतपत्र से उनका नाम नहीं हटाया गया। एक जुलाई को पंचायत में वोटिंग हुई तो ग्रामीणों ने उन्हें 255 वोट से उन्हें • जिता दिया। वहीं उपचुनाव में खड़े हुए मृतक रविंद्र सिंह के बेटे राजवर्धन सिंह को ग्राम वासियों ने 384 वोटों से जिया दिया, वहीं राजवर्धन सिंह कहना है ग्रामीणों ने सहानुभूति भरपूर मिला है ऐसा ही मिलता रहे हो मेरी पंचायत की भरपूर विकास करेंगे।
वहीं बात करें तो गौरझामर पंचायत की चुनाव जीते सरपंच की मौत हो गई वहीं उपचुनाव में उनकी पत्नी बबिता पति छोटे विश्वकर्मा की 3167 वोट से एकतरफा जीत, वहीं उपचुनाव में जीत हासिल की बबीता विश्वकर्मा का कहना है मेरे लिए गौरझामर वासियों का आशीर्वाद मिला है ऐसी भरपूर सहयोग बना रहे ।