सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कृष्णा पुत्र सुरेश बाधवानी उम्र 24 साल और अज्जू उर्फ अजय पुत्र विष्णु यादव उम्र 27 साल निवासी संत रविदास वार्ड सिंधी कॉलोनी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार 7 जनवरी को इंद्रजीत दुबे के खाली प्लाट और गुप्ता बिल्डिंग की दीवार के पास सुदामा मनवानी का शव मिला था।
मृतक के सिर व कान के पास चाकू के निशान थे। काफी खून बह रहा था। जमीन, दीवार, पत्थरों में खून लगा हुआ था। गले में रस्सी बंधी हुई थी। मामले में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
मोतीनगर थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पुरानी रंजिश में सुदामा की हत्या की थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जांच करते हुए मोतीनगर थाना पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा बाधवानी और अज्जू उर्फ अजय यादव को गिरफ्तार किया। आरोपियों से हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है।