28 एकड़ में बन रहा ट्रांसपोर्ट नगर 20 परसेंट काम बाकी विधायक बोले फरवरी अंत तक मिलेगी सौगात
सागर। भोपाल बीना बाईपास रॉड पर बम्होरी रेंगुआं के पास बन रहा ट्रांसपोर्ट नगर एक साल के अंदर ही बनकर तैयार होने जा रहा है। संभागीय मुख्यालय में आने वाले भारी माल वाहको को लोडिंग अनलोडिंग और पार्किंग के लिए इसे तैयार किया जा रहा है। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बुधवार को इसका निरीक्षण किया और बारीकी से जायज़ा लिया। यहां पर लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चला है 20 प्रतिशत काम भी फरवरी के अंत तक तैयार हो जाएगा। विधायक जैन ने कहा कि मार्च 22 में यह काम शुरू हुआ हुआ था। जो साल भर के अंदर ही पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धी है। शहर में प्रवेश करने वाले बड़े भारी माल वाहक अब यहीं आएंग,सभी भारी वाहन यहीं पार्क होंगे और लोडिंग अनलोडिंग भी वहीं से किया जाएगा। ऐसे में परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा। दुर्घटनाओं की आशंका भी नहीं रहेगी। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा। करीब 28 एकड़ में यह प्रोजेक्ट आकर ले चुका है।
भैंसा बायपास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर और मैकेनिक कॉम्प्लेक्स के निरीक्षण में विधायक जैन ने बताया कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण हो रहा है।
यह दो फेस में विकसित हुआ है। पहले फेस में प्लॉट का डेवलपमेंट कर वहां पर अधोसंरचना के काम जैसे सड़क, नाली, पानी, लाइट का काम होगा।
*मोतीनगर बस स्टैंड तेज़ी से हो रहा तैयार ट्रैफिक को समस्या से मिलेगी बड़ी राहत।*
सागर। शहर में ट्रैफिक का लोड कम करने और कंट्रोल करने के लिए चारों ओर नए बस स्टैंड की प्लानिंग होने के बाद अब मोती नगर बस स्टैंड तेज़ी से स्वरूप ले रहा है।
फिलहाल शहर में करीब 200 बसें दौड़ती हैं। मुख्य बस स्टैंड का लोड इन बस स्टैंड्स के बनने के बाद कम होगा और शहर की सड़कों से बसों का गुजरना बंद हो जाएगा। इससे यातायात व्यवस्था सुधरेगी और जाम से निजात मिलेगी, साथ ही हादसे भी कम होंगे। बस स्टैंड शहर के बाहर शिफ्ट होने से अन्य मार्गों पर ट्रैफिक का लोड कम होगा। वहीं लोग भी अन्य मार्गों से बस स्टैंड तक पहुंच सकेंगे। नए बस स्टैंड बनने के बाद दूसरे जिलों से आने वाली बसों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इससे यातायात नियंत्रित होगा। विधायक शैलेंद्र जैन ने बुधवार को बस स्टैंड का निरीक्षण किया है। भोपाल रोड स्थित मोती नगर पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में दो बस स्टैंड निर्माण हेतु संयुक्त टेंडर किया गया था। जिसमें एक भोपाल रोड पर एवं दूसरा नवीन आरटीओ के पास स्थित है। उनका निर्माण कार्य जारी है इसकी लागत ₹27 करोड़ है अभी भोपाल रोड पर 6 एकड़ भूमि पर बस स्टैंड का निर्माण कार्य जारी है। शेष 5 एकड़ भूमि पर भी प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इस तरह से कुल 11 एकड़ भूमि पर रोड पर बस स्टैंड तैयार होगा इसका स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो गया है और अप्रैल माह में सागर को नवीन बस स्टैंड की सौगात मिलेगी।