सागर। रेलवे स्टेशन रोड पर नजूल की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई सोमवार को की गई। अतिक्रमण दस्ता कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई। एक दुकान टूटते ही अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ अन्य दुकानें खाली कर सामान बाहर निकाल लिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल तैनात रहा।
मामला- रेलवे स्टेशन रोड पर नजूल की जमीन पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने दुकानें खोल रखी थी। पक्के निर्माण कर मोबाइल, ऑटो पार्ट्स, कार डेकोरेशन, बेल्डर समेत अन्य दुकानें संचालित की जा रही थी। अतिक्रमण होने पर प्रशासन ने दुकानदारों को जमीन खाली करने के लिए नोटिस दिए थे। जिसके बाद सोमवार दोपहर नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची। पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई होते देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने आनन-फानन में दुकानों से सामान बाहर निकाला। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई कर अतिक्रमण कर नजूल की जमीन पर बनी 15 से अधिक दुकानों को तोड़ा है। वहीं शहर में तिली रोड पर भी अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही हैं।
mp: लोकायुक्त पुलिस न प्रोफेसर और कंसल्टेंट को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
mp: लोकायुक्त पुलिस न प्रोफेसर और कंसल्टेंट को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया