सागर। सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ सागर जिले में अभी यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है इस हेतु पुलिस अधीक्षक सागर तरुण नायक द्वारा यातायात एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ स्कूलों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर यातायात सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में आज दिनांक 16/ 01/23 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी सूबेदार सौरव सिंह चौहान एवं यातायत पुलिस की टीम द्वारा सेंट मैरी स्कूल मकरोनिया में पहुंचकर यातायात सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 800 छात्र-छात्राएं एवं शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहे सभी को सड़क पर चलते समय अपने जीवन की सुरक्षा हेतु यात्रा नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई।
नाबालिक बच्चों से दोपहिया वाहन ना चलाने की अपील की गई ड्राइविंग लाइसेंस बनने के बाद ही वाहन चलाने हेतु बताया गया एवं भविष्य में स्कूल वाहनों एवं ऐसे छात्र जो नाबालिक हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु भी बताया गया हेलमेट लगाना सीट बेल्ट लगाना मोबाइल का उपयोग करते हुए वाहन नहीं चलाना शराब पीकर वाहन नहीं चलाना तथा सड़क दुर्घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई आज ही शाम को डी एस पी यातायात कार्यालय सिविल लाइन में ऑटो चालकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें सागर शहर में ऑटो चलाते समय ऑटो चालकों को क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए बताया गया यातायात नियमों का पालन करने तथा वर्दी लगाने नेम प्लेट लगाने एवं उचित स्थान पर पार्किंग करने बाबत समझाइश दी गई बीच रोड में खड़े कर सवारी चढ़ाने उतारने हेतु मना किया गया ओवरलोडिंग ना करने हेतु भी समझाइश दी गई इस अवसर पर यातायात पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त ऑटो यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी तथा समाजसेवी नीरज जैन उपस्थित रहे।