सागर। मकरोनिया में चुनावी रंजिश में की गई युवक की हत्या के मामले में निष्कासित भाजपा नेता मिश्रीचंद मिश्रा समेत तीन आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं मंगलवार को पुलिस और प्रशासन की टीम आरोपियों की होटल पर पहुंची। जहां होटल तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है। आरोपी मिश्रीचंद और उसके परिवार की होटल जयराम पैलेस मकरोनिया चौराहे के पास स्थित है। चार मंजिला होटल का निर्माण अवैध बताया गया है। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मंगलवार को होटल तोड़ने की कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची है। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी तरुण नायक, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। उन्होंने होटल के आसपास के लोगों को हटवाया है। साथ ही होटल तोड़ने की कार्रवाई शुरू कराई गई है। कार्रवाई के दौरान मकरोनिया में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। ताकि कार्रवाई में किसी प्रकार की बांधा न आ सके।
हत्याकांड में अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके 3 फरार है जिनपर इनाम घोषित किया गया हैं जग्गू हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुल 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें से अब तक पुलिस ने आरोपी वकीलचंद गुप्ता, लवी, लकी, हनी, आशीस मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भाजपा से निष्कासित आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने शहर में आरोपियों के पोस्टर चस्पा कराए हैं सूचना देने और गिरफ्तार कराने वाले को एक-एक हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।
चुनावी रंजिश में की थी कार से कुचलकर हत्या चुनावी रंजिश के चलते 22 दिसंबर की रात हुए विवाद में आरोपी लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता और आशीष मालवीय ने मकरोनिया चौराहे के पास स्थित डेयरी पर पहुंचकर मारपीट की थी। विवाद बढ़ा और आरोपियों ने कार से जगदीश यादव निवासी कोरेगांव को कुचल दिया था जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है जिसमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं विरोध प्रदर्शन के बाद आरोपियों की होटल के आगे का हिस्सा तोड़ा गया था।