चैन सिंह को लेकर बेचैन हैं पुलिस, वन देवी मेले में पुलिस कर रही थी चैन सिंह का पीछा
सागर। केसली विकासखंड के ग्राम पंचायत तुमरी में नये साल के उपलक्ष पर वनदेवी मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं हजारों की संख्या में ताता लगा रहा वनदेवी मंदिर से 1 किलोमीटर दोनों तरफ जाम की स्थिति निर्मित हो गई सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों ने दुकानें लगा ली इस कारण से जाम की स्थिति बनी वनदेवी तीर्थ स्थल पर वर्ष में 1 जनवरी, मकर संक्रांति, बसंत पंचमी, शिवरात्रि, दोनों नवरात्रि एवं त्यौहार पर श्रद्धालुओं दूर-दूर से भारी संख्या में आते हैं मंदिर परिसर से कम से कम एक किलोमीटर दूर पर पार्किंग की व्यवस्था महसूस हुए आनन फानन में दुकानों को हटना असंभव था और इसी के साथ मेलें में 108 एम्बुलेंस भी जाम में फंसी रही, हालांकि गनिमत रही की वाहन में कोई मरीज नहीं था मेलें में उस समय हड़कंप मचा गया जब चैन सिह जैसे रामबाबू ठाकुर निवासी रामपुर तहसील रहली थाना रहली जो हुलिया से बड़े-बड़े बाल एवं दाढ़ी रखें हुऐ था। तो टडा चौकी प्रभारी हरकत में आ गये और उसे घेर लिया पूछताछ की तो उसने अपना परिचय दिया उसे देखने भीड़ लग गई जब आधार कार्ड देखा तब पुलिस ने जाने दिया कारण यह है की चैन सिंह निवासी जैसीनगर को ढूंढने 8 माह से नाकाम हैं जबकि उसपर 30 हजार का इनाम हैं और सारी कवायदें बेअसर साबित हो रही हैं।
बीते दिनों एस.ए.एफ. के 20 जवान की टुकड़ी सागर की टडा चौकी में डेरा डाले रही क्योंकि नारायणपुर में चैन सिह के छुपे होने की खबर पुलिस को मिली थी जो सिर्फ अफवाह निकली और एस.ए.एफ. की टीम को कोई सफलता नहीं मिली
इनका कहना है
मेलें में पुलिस द्वारा चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी जैसे ही रामपुर निवासी व्यक्ति पर नजर पड़ी तो चैन सिंह जैसीनगर जैसा हुलिया लगा तब उसे घेरकर उस से पूछताछ की गई एवं आधार कार्ड से पहचान की गई तो वह चैन सिंह नहीं निकाल और व्यक्ति रामबाबू ठाकुर निवासी रामपुर तहसील रहली थाना रहली पाया गया- सुनील शर्मा चौकी प्रभारी टडा