सागर: गणतंत्र दिवस पर जिले में इस तरह होंगे समारोह, पंचायतों को भी कलेक्टर के निर्देश

गणतंत्र दिवस पर जिला विकासखण्ड तथा ग्राम पंचायत में होंगे समारोह

सागर। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में दिए निर्देश, स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष में सागर जिले में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय में पीटीसी मैदान में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ जिला स्तरीय कार्यक्रम आरंभ होगा। समारोह में आकर्षक परेड के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस वर्ष विद्यार्थियों, एनसीसी कैडेट्स तथा नेहरू युवा केन्द्र एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियाँ निकाली जाएंगी। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय भवनों में रोशनी की जाएगी। गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल, डिप्टी कलेक्टर सुश्री शषि मिश्रा, जेल अधीक्षक श्री दिनेष नरगवे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुषवाहा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर  दीपक आर्य ने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ऐसी नगर परिषदें जो विकासखण्ड मुख्यालय में स्थित नहीं हैं वहाँ नगर परिषद के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ग्राम पंचायत में सरपंच द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इन समारोहों में ध्वजारोहण के बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन होगा।
कलेक्टर श्री आर्य ने कहा है कि सभी संबंधित अधिकारी ध्वज संहिता का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल में प्राथमिक उपचार की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देष दिये गये है।
गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद, विधायकगण, महापौर, पार्षदगण, गणमान्य नागरिकों, सैन्य अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित कर उनके बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वयोवृद्ध हैं, अथवा अस्वस्थ हैं उन्हें उनके घर जाकर सम्मानित किया जाएगा।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top