जग्गू हत्याकांड, आटा मिल अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी कार्यवाही, अन्य अवैध संपत्तियों की जाँच शुरू
गजेंद्र ठाकुड़✍️ सागर। मकरोनिया के अभिनंदन नगर में जग्गू हत्याकांड के आरोपी गुप्ता परिवार की नाले पर बनी आटा मिल का बचा हुआ हिस्सा प्रशासन द्वारा शुक्रवार को तोड़ा गया। जेसीबी से नाले के ऊपर छत को गिरा दिया। बता दें शनिवार को भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस आटा मिल का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया था जिसकी शिलालेख आटा मिल की दीवार पर लगी थी जिसे सब से पहले प्रशासन ने सावधानी से निकाल लिया
बता दें मामले में मिश्रीचंद के अलावा उनके भाई धर्मेंद्र व जितेंद्र गुप्ता अब भी फरार हैं।
इसी बीच आरोपियों की संपत्तियों की जांच के लिए रजाखेड़ी निवासी प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने जितेंद्र गुप्ता व भाजपा नेता संतोष खटीक पर हल्का नंबर 71 व खसरा नंबर 280 / 3 की जमीन पर कब्जे की शिकायत कलेक्टर दीपक आर्य से की है। प्रेमनारायण ने प्रशासन से कब्जा हटवाकर न्याय दिलाने की मांग की है।
बता दें नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम आरोपियों की अवैध बेनामी संपत्तियों की जांच कर रही है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इनकी अवैध,बेनामी,नामी संपत्तियों में कई रसूखदारों, कथित समाजसेवी और विपक्ष/ पक्ष के नेताओं की मिलीभगत भी सामने आ सकती हैं जो इन संपत्तियों में भागीदार भी हो सकते हैं।