कर्मचारियों के मेडीकल भत्ते में वृद्वि, कर्मचारी संघ ने महापौर प्रतिनिधि और स्वास्थ्य समिति सभापति का स्वागत किया
सागर। जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों के मेडीकल भत्ते में रू. 500/- की वृद्वि किये जाने पर महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी एवं नगर निगम स्वास्थ्य समिति सभापति शैलेश केशरवानी का संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा सोमवार को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संयुक्त कर्मचारी संघ के पदाधिकारी पं.माधव प्रसाद कटारे, देवकुमार चैबे, मनोज चैबे, सूरन मछंदर, बृजेष तिवारी, हरेन्द्र खटीक, रघु अग्रवाल प्रताप मिश्रा, शेलेन्द्र पांडेय, चंद्रविजय गौर, बृजमोहन महावत, जानी बाबू, सुनील चुटेले, संजय महावत् , संदीप रावत, सूरजभान तिवारी, कमलेष रैकवार, मुन्नालाल रैकवार, अरविंद सोनी, सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।