स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की हवा निकलती दिखाई दे रही हैं शहर में सूखे गीले कचरे को एक साथ कचरा गाड़ी में उड़ेल दिया जाता हैं
गजेंद्र ठाकुर। सागर। आज कल नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों का दम भरा जा रहा हैं वहीँ आयुक्त नगर निगम लगातार स्वच्छता अभियान पर बेहतर परिणाम के प्रयास कर रहे हैं पर क्या धरातल पर ऐसा होता दिखाई दे रहा है सायद नही ?
शहर में दुकानदारों, होटल व्यवसायियों और घर मालिकों से निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला अपील करते नजर आ रहे हैं कि सूखा कचरा और गीला कचरा अलग-अलग जमा कर कचरा गाड़ी में डाले, कचरा गाड़ी में बने सूखे गीले कचरे के खंड में डाले पर जब कचरा गाड़ी वाले आते हैं तो वह कचरे का डस्टबिन सीधे गाड़ी के किसी भी खाने में उड़ेल देते हैं हालांकि दबी जुबान में उनका भी कहना होता है कि यह सब संभव नही हर साल फोटोबाजी होती है स्वच्छता पर लेकिन सुधार नही होता।
बहरहाल लोगो का कहना है हम रंग बिरंगी 4,5 बाल्टी (कूड़ेदान) घर दुकान होटल में रखे भी तो कचरा गाड़ी वाले सब मिक्स करते हुए गाड़ी में उड़ेलते है।
हालांकि लाखो का बजट स्वच्छता के नाम पर निगम में आता है और अंतर्ध्यान हो जाता है कागजी घोड़े दौड़ते रहते हैं बैठके होती रहती है और 4 हाथ की प्रेस विज्ञप्तियां जारी होती रहती हैं।
खबर का असर न्यूज अपील करता है लोगो से साथ ही नगर निगम से की शहर के वास्तविक हित में काम हो हम सब को मिलकर शहर को स्वच्छ बनाना हैं ।