बस स्टैंड पर विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा 173 मरीज़ों का सफल हेल्थ चेक अप
सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के टी बी एवं चेस्ट रोग विभाग , इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA) एवं नर्सिंग होम एसोसिएशन द्वारा रविवार 22 जनवरी को मुख्य बस स्टैंड सागर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
डॉक्टर तल्हा साद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 89 परिवहन वाहनों के चालक एवं परिचालकों और 84 सामान्य जन की सांस संबंधी **दिक्कतों ,ब्लड प्रेशर,शुगर एवं कोलेस्ट्रोल की जांच निशुल्क की गयी . साथ ही साथ मुफ़्त दवाई भी वितरित की गयी. इस शिविर में 6 शुगर , 9 ब्लड प्रेशर और 11 कोलेस्ट्रॉल के नये मरीज़ मिले जिन्हें अपनी बीमारी का ज्ञान ही नहीं था. 17 साँस के नये मरीज़ कंप्यूट्रिकृत साँस की जाँच से पाये गये जिन्हें तत्काल दवाई दी गयी।
मुख्य बात ये रही की इन्हें साँस की तकलीफ़ पहले से रही पर समय के अभाव में कभी वो सही जाँच नहीं करा पाए थे.शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित किया गया . इस शिविर में डॉ सत्येंद्र मिश्रा , डॉ सिरोठिया , डॉ मनीष झा , डॉ संजीव मुखारिया , डॉ राजेश जैन , डॉ राजेश पटेल ने अमूल्य योगदान दिया.आरटीओ सुनील शुक्ला एआरटीओ सुरेंद्र सिंह गौतम अकाउंट ऑफीसर यू एस रावत जिला मैप सीकर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेंद्र पांडे ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष पप्पू तिवारी सुंदर यादव बस एसोसिएशन के हाजी अब्दुल गफूर एवं नासिर खान इत्यादि ने भी इस शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया .डॉक्टर तल्हा साद ने भविष्य में भी इस प्रकार के परोपकारी शिविर के आयोजन का आश्वासन दिया।