MP: लूट कर फरार हुआ ईनामी आरोपी गिरफ्तार, यह था मामला

गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212
सागर। थाना राहतगढ़ में दर्ज अपराध क्रमांक 390/22 धारा 394 भादवि में फरियादी दीपक पाण्डेय निवासी सागर से दिनांक 27.06.2022 को राहतगढ़ वाट्रफाल पर लूट की घटना घटित की गई थी, जिससे में पुलिस द्वारा पूर्व में बाल अपचारी महिला अरोपी एवं अन्य तीन आरोपिगणों को गिरफ्तार कियो गया था, किन्तु घटना घटित कर उक्त समय से फरार ईनामी आरोपी संकल्प जैन बार-बार पकडे़ जाने के डर से जबलपुर, दिल्ली, हरियाणा, इन्दौर, झांसी, इलाहाबाद, कटनी अदि जिलों में छिपकर रह रहा था, वर्तमान में फरार ईनामी आरोपी संकल्प जैन के दिल्ली में छुपे होने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई, उक्त प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तरूण नायक उप पुलिस महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन तथा ज्योति ठाकुर अति. पुलिस अधीक्षक बीना एवं गिलेडबिन ई-कार एसडीओपी राहतगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राहतगढ़ के निर्देशन में चौकी प्रभारी शशीकांत गुर्जर के हमराह दिल्ली टीम रवाना की गई टीम द्वारा दिल्ली, हरियाण, झांसी में आरोपी के रूकने के स्थानो पर जाकर सूचना एकत्रित करने में जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी वर्तमान समय पर जबलपुर गया हुआ है टीम द्वारा जबलुपर पहुॅच कर आरोपी संकल्प जैन निवासी सागर को गिरफ्तार कर लूटी गई सम्पिति एवं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल को आरोपी के समक्ष से बरामद किया गया।
आरोपियों से बरामद मसरूका-ः
उक्त आरोपी संकल्प जैन से घटना में लूटी गई सोने की चेन, सोने का ब्लासलेट एवं एक सेमसंग कंपनी को मोबाइल फोने कुल किमत लगभग 4 लाख रूपये का मसरूका एवं घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल को जप्त किया गया।
पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य -ः उक्त गिरोह को पकड़नें हेतु थाना प्रभारी राहतगढ़ निरीक्षक आनंदराज ,चौकी प्रभारी सिहोरा उपनिरीक्षक शशीकांत गुर्जर, उपनिरीक्षक रामदीन सिंह, चौकी प्रभारी बिलेराह सउनि अभिषेक पटेल, सायबर सेल से आरक्षक 153 अमित शुक्ला एवं प्र.आर. 406 अमर तिवारी एवं प्र.आरक्षक मुकेश, अमित चौबे, आरक्षक आशीष गौतम, प्रदीप शर्मा, मनीष तिवारी, हिमान एवं काशीराम की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top