गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मंत्री गोपाल भार्गव ने छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया, विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

समारोह के मुख्य अतिथि श्री भार्गव ने छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन किया

सागर। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव और अन्य अतिथियों ने एकीकृत शासकीय कन्या हाई स्कूल मकरोनिया में छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया ।
मंत्री श्री भार्गव ने मध्यान्ह भोजन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप लारिया, श्रीमती लता वानखेडे, अनिल तिवारी, शैलेश केसरवानी, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, एसडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, तहसीलदार रोहित वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, सहित जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्राएं शामिल हुए।

लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव द्वारा विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन, भारत पर्व पर विकास प्रदर्शनी आयोजित

गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि लोक निर्माण कुटीर एवं गा्रमोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव ने शासन के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मंत्री श्री भार्गव ने भारत पर्व के अवसर पर रविन्द्र भवन परिसर में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इससे लोग की शासन की योजनाओं के प्रति प्रेरित होंगे। विकास प्रदर्शनी में शासन के जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जनजाति कार्य विभाग, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, डेयरी पशु चिकित्सा विभाग आदि विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया था। इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, शैलेष केशरवानी, कलेक्टर  दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक  तरूण नायक, जिला पंचायत सीईओ  क्षितिज सिंघल, एसडीएम सपना त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी अखलेश पाठक और अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा नागरिकगण उपस्थित थे।
कमिश्नर, कलेक्टर कार्यालय तथा निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कमिष्नर कार्यालय एवं निवास पर आयुक्त  मुकेश कुमार शुक्ल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसी तरह कलेक्टर कार्यालय एवं निवास पर कलेक्टर दीपक आर्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top