सागर। जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पूरे जिले में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए गए। जगह-जगह आन बान एवं शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। जिले का मुख्य समारोह पीटीसी ग्राउंड में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव थे।
गणतंत्र दिवस समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इसके पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान का गायन भी किया गया। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में कलेक्टर श्री दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक के साथ परेड का निरीक्षण किया।
मंत्री श्री भार्गव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में शानदार परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम , झाकियां और मलखंब आकर्षण केन्द्र रहे। परेड की टुकियों ने राष्ट्रगान की धुन पर 3 बार हर्ष फायर किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रगति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे गए।
समारोह में आकर्षक परेड देखने को मिली। जिसमें विषेष सशस्त्र बल, जे.एन.पी.ए. सागर, जिला पुलिस बल महिला, पुलिस प्रशिक्षण शाला मकरोनिया, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, 11 एम.पी. एनसीसी सीनियर, बालक, 7 एमपी गर्ल्स सीनियर बालिका, गाईड स्काउट, और पुलिस बैंड के प्लाटून ने भाग लिया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री सुनील दीक्षित ने किया और 2 आईसी श्री राजेष कुमरे थे। समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। समारोह में सेंट मेरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल मकरोनिया, सीएम राइज एमएलबी क्र. 01, सरस्वती शिशु मंदिर मोतीनगर, के छात्र- छात्राओं द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मलखंब प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षक घनश्याम पाल के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों द्वारा मलखंब पर अदभुत प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रमों को उपस्थित जनसमूह द्वारा सराहा गया।
कार्यक्रम में विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित और प्रेरित करने वाले झाकियां प्रदर्शित की गई। इसमें उद्यानिकी, विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उधोग उन्नयन योजना, जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग नई शिक्षा नीति सीएम राइज स्कूल, महिला बाल विकास, वन स्टाप सेंटर, मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, वन विभाग ईको पर्यटन, पशु चिकित्सा विभाग (सार्टेड सीमन) स्वास्थ्य विभाग, टीबी मुक्त भारत , मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक, सागर फर्नीचर क्लस्टर, स्मार्ट सिटी एलिवेटेड कोरिडोर, नगर निगम पीएम स्वनिधि, स्वच्छता सर्वे, होम गार्ड एसडीआरएफ, और केन्द्रीय जेल आदि विभागों द्वारा झांकिया निकाली गई।
समारोह में मुख्य अतिथि श्री भार्गव द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को पुरूस्कार और प्रशास्ति पत्र प्रदान किए गए।


इस अवसर पर सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार , गौरव सिरौठिया, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ल, आईजी अनुराग, जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल, नगर निगम कमिश्नर चन्द्रशेखर शुक्ला, पत्रकार शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, शिक्षकों और नागरिकगण ने उपस्थित रहकर समारोह में गरिमा प्रदान की। मंच संचालन डॉ. अरविन्द जैन, और श्रीमती रचना तिवारी द्वारा किया