मछुआ नीति में बदलाव करके माझी समाज को आरक्षण का प्रावधान किया जा रहा है- मंत्री भूपेंद्र सिंह
गजेंद्र ठाकुर। सागर। प्रदेश के बड़े तालाबों को वापस लेकर माझी समाज के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर आवंटित किया जाएगा पिछली सरकारों ने जो गलतियां की है उसको सुधारा जा रहा है। हमारी सरकार में इस मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया जा चुका है तथा आगामी कैबिनेट की बैठकों में इस विषय पर फैसला किया जाना है। यह विचार मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज नववर्ष के उपलक्ष में उनके आवास पर पहुंचे सागर माझी- रैकवार समाज के आधा सैकड़ा लोगों की समस्याओं को सुनकर व्यक्त किए हैं। गोवर्धन रैकवार ने सागर की मछुआ सहकारी समिति के साढ़े 400 सदस्यों के परिवार की बर्बादी पर इसलिए प्रश्न किया था कि सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने लाखा बंजारा तालाब का अधिग्रहण कर लिया है। माझी रैकवार समाज के इष्टदेव भगवान निषादराज की प्रतिमा एवं समाज को सामुदायिक भवन की मांग भी की गई जिस पर श्री सिंह ने कहा शीघ्र ही स्थान चयन करके आपकी यह मांग पूरी कर दी जाएगी। चर्चा के दौरान सभी विषयों को सहानुभूति पूर्वक सहमति दिए जाने पर भूपेंद्र भैया जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए साथ ही अपनी सीट से उठकर बाहर मैदान में आकर समाज बंधुओं के साथ फोटो सेशन भी कराया गया। इस दौरान दैनिक नयादौर के संपादक काशीराम रैकवार ने मंत्री जी के विधानसभा क्षेत्र खुरई में करीब 300 मछुआरों के मछुआ किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनाए जाने का मुद्दा भी उठाया। समाज के प्रतिनिधि मंडल में गोवर्धन रैकवार, राजू पहलवान, मनोज कुमार रायकवार ठेकेदार ,,उमाशंकर, घनश्याम, काशीराम पत्रकार, रज्जू नेता, सीताराम, अमन, मनीष, इंजीनियर उमेश रैकवार, नीरज, गौर, दयाराम, मनमोहन, नारायण, चंदू ,रविंद्र, मुरारी चौधरी, कमलेश, भूपेंद्र, अन्नू, राजेंद्र, कमल, देवकी सहित