पुलिस बना रही सीएम हेल्पलाइन बापस लेने का दवाब, मामला पहुचा एसपी कार्यलय
सागर। बांदरी पुलिस पर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस कराने का दबाव बनाने और फरियादी से मारपीट करने का आरोप लगे है। शिकायतकर्ता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है।
शिकायत पर पुलिस ने मामला जांच में लिया है। शिकायतकर्ता जित्तू अहिरवार उम्र 29 साल निवासी पथरिया बामन ने बताया कि 21 जनवरी को गांव के लोगों से बोरिंग मशीन निकालने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट की गई थी। मामले में बांदरी थाने में शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर 28 जनवरी को सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी ।
जित्तू ने आरोप लगाते हुए कहा कि बांदरी थाना में पदस्थ मुंसी राजेश पाठक ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। गालीगलौज कर मारपीट की। मामले में फरियादी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। इधर अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायती आवेदन पत्र मिला है। मामले की जांच खुरई एसडीओपी से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।