डेयरी व्यवस्थापन हेतु पहिले आओ-पहिले पाओं के तहत् प्लाट आवंटन हेतु आवेदन करें- निगमायुक्त
सागर। नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने डेयरी मालिकों से डेरी व्यवस्थापन हेतु ग्राम रतौना में पहिले आओ-पहिले पाओ की तर्ज पर नियमानुसार प्लाट आवंटन हेतु आवेदन करने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम रतौना में नगर की डेयरियों का व्यवस्थापन किया जाना है इस हेतु स्थल पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधायें डेयरी हेतु उपलब्ध करा दी गई है षेश कार्य बहुत जल्द ही पूर्ण हो जायेंगे।
निगमायुक्त ने बताया कि शासन द्वारा डेयरी मालिकों को डेयरी व्यवस्थापन हेतु सभी जरूरी सुविधायें उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है इस संबंध में निगम परिशद प्रस्ताव क्रमांक 9 दिनांक 06.01.2023 के निर्णय अनुसार प्रत्येक डेयरी संचालक को रू. 20/- प्रति वर्गफुट की दर से पहिले आओ-पहिले पाओं की तर्ज पर भूमि उपलब्ध करायी जाकर आवंटन की कार्यवाही की जायेगी। जिसके तहत् पहिले आवेदन करने वाले डेयरी संचालकों को पहिले भूमि उपलब्ध होगी उसके बाद अन्य आवेदनकर्ताओं को भूमि उपलब्ध करायी जायेगी। आवेदन पत्र डेयरी व्यवस्थापन के प्रभारी सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा से संपर्क कर डेयरी व्यवस्था सेल में जमा करें।